Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में सोमवार को बढ़ी हुई 2,500 रुपये की सम्मान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में इसके लिए राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में चार लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए ही रांची जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिह्नित स्थानों पर पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों से महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी. वहीं, कार्यक्रम स्थल तक वीआइपी, अतिथि और लाभुकों के पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित है. वाहनों का रूट तय किया गया है. लाभुकों के वाहन रिंग रोड से वाया खरसीदाग कुटियातू मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे.
वहीं, वीवीआइपी और वीआइपी सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां बता दें कि पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.