Crime NewsNational NewsSlider

मालदा में डेढ़ करोड़ रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मालदा यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर गाजोल थाना क्षेत्र के देओतला इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मंगलवार को की गई. एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने गुरुवार शाम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने छापेमारी के दौरान एक छह पहिया कंटेनर और चार पहिया बोलेरो वाहन से कुल 20 हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप (फेंसिडिल) बरामद की. जब्त किए गए कफ सिरप की कुल कीमत करीब 1.54 करोड़ रुपये है.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप उत्तर प्रदेश से तस्करी कर दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर इलाके की ओर ले जाया जा रहा था. इस मामले में गाजोल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान जियाउल हक (23) निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश, मनीरुल जमादार (36), आरिफुल इस्लाम (25) और टोमल बर्मन (30) निवासी गंगारामपुर, दक्षिण दिनाजपुर के रूप में हुई है. एसटीएफ ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now