Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur जुगसलाई राणी सती दादी मंदिर में धूमधाम से मना सिंधारा उत्सव

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा रविवार को श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा तीज उत्सव (हरियाली तीज) धूमधाम से जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में मनाया गया।

यजमान सुधा-अनिल कुमार अग्रवाल (समिति अध्यक्ष) ने पूजा कर ज्योत प्रज्वलित की। मंदिर के पुजारी बिमल पाण्डेय ने पूजा करायी। दोपहर 3.30 बजे से चुदड़ी ओढ़े 121 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया गया। झूला पर दादी मां की शानदार झांकी सजाई गई थी, जो आकर्षण का केन्द्र रही।

स्थानीय भजन गायक गोविंद भारद्वाज द्वारा म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो.. गणेश वन्दना मंगलपाठ वाचन का शुभारंभ किया गया। मंगल पाठ का वाचन करते हुए का सुनीता भारद्वाज ने झुंझुनू वाली दादी ए बुलावा थाणे आज… बड़े चाव सु दादी थारो झूलो एक घलायो जी…, रिमझिम रिमझिम मेघलो बरसे सावन की फुहार है…, दादी जी थारो खूब करा श्रृंगार… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद अदिति भारद्वाज ने मेहंदी राचन लागी हाथा में दादी के नाम की…, आओ सभी सखी मिलकर दादी ने झूला झूलावा…, तेरा किसने किया श्रृंगार.. भजनों की प्रस्तुति दी।

दादी मां की मंगल पाठ के दौरान बीच-बीच में दादी मां का जन्म उत्सव, चुनडी उत्सव, गजरा उत्सव जैसे भजनों की रसधारा पर महिलाएं झूमने लगी। समिति के जगदीश शर्मा ने गाजरो लाया दादी थारो खूब करें श्रृंगार…, सुधीर शर्मा ने मेहंदी मांडना आया दादी कितनी सुन्दर कितनी भोली लगे…, बैजनाथ शर्मा ने सावन की बरसे बदरिया भींगे मां की चुनरिया…, श्रृंगार तेरा मैया कहो किसने सजाया है… भजनों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर श्री राणी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया गया था। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप कुमार रिंगसिया, मनीष केडिया, दीपक गोयल, मनोज शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, राजेश कसेरा, दिनेश अग्रवाल, कैलाश शर्मा, अरूण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, दिलीप केडिया, उमेश कुमार, अनील खण्डेलवाल, अश्वनी अग्रवाल, ओम भारद्वाज, अमन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि सदस्यों का योगदान रहा।

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media