Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Mangal Kalindi: पंचायत प्रतिनिधियों ने जुगसलाई के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी का किया अभिनंदन

Jamshedpur. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के पंचायत समिति भवन में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का अभिनंदन किया गया. मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. प्रमुख पानी सोरेन और उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा ने विधायक मंगल कालिंदी को गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जो भी कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें इसबार धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिवकुमार हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, संचार समिति के अध्यक्ष राना पूर्ति, पंचायत कृषि अध्यक्ष किशोर कुमार, अस्थायी समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, चंद्राय टुडू, द्रौपदी मुंडा, सोनिया भूमिज,जैस्मिन गुड़िया, नानी मुर्मू, अनीता टुडू, रुद्र मुंडा व अन्य लोग उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now