Slider

मानगों का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार के वित्त मंत्री से मिलकर बताई अपनी पीड़ा ।

मानगों का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वरम उरावं से मिलकर बताई अपनी पीड़ा ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पुर्व विधायक कुणाल सारंगी एवं भाजपा नेता विकास में शामिल थे । प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने वित्तमंत्री को बताया मानगो की अधिकांश आबादी रोज कमाने खाने वाली है मजदूर वर्ग के लोग अधिकांश मानगो में रहते हैं टाटा स्टील हमेशा मानगों के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है मानगो में नगर निगम सरकार के द्वारा बना दिया गया है लेकिन चुनाव आज तक नगर निगम का नहीं हुआ है जिसके चलते लोग ठगे हुए महसूस कर रहे हैं सुविधा के नाम में वर्तमान में नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था आम जनमानस के लिए नहीं है । सफाई बद से बदतर है शुद्ध पीने का पानी लोगों को सही तरीके से नहीं मिलता हैं, कचरे का उठाव सही समय में नहीं होता है मच्छर का प्रकोप पूरे मानगों में है जाम के कारण मानगो की स्थिति अस्त व्यस्त हो जाती है किसी प्रकार का सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा मानगों में नहीं है और राज्य सरकार ने मानगो में तीन गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है जिससे मानगो के लोग डरे सहमे हैं होल्डिंग टैक्स सीधे जनता से जुड़ा हुआ हैं। कोबीड 19 के कारण लोगों की माली हालत खराब हो गई है सही तरीके से लोगों के घर में चूल्हे नहीं जल रहे और ऐसे में तीन गुना बढ़ोतरी कर होल्डिंग टैक्स लोग कहां से देंगे । प्रतिनिधि मंडल की बात सुनकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरावं ने कहा कि मैं कैबिनेट की बैठक में आप सभी की बात को रखेंगे और मेरा प्रयास रहेगा कि सीधा टैक्स का बोझ आम जनमानस पर न पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तीन गुना टैक्स बढ़ाना उचित नहीं है इस पर सरकार विशेष ध्यान देगी ।प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर बढे हुए टैक्स को वापस लेने का आग्रह किया । रामेश्वर उरांव जी ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि टैक्स में बढ़ोतरी ना हो ।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी , युवा नेता विकास सिंह, प्रोफेसर यूपी सिंह, समेश्वर मुर्मू, विपिन झा जी, गंगा प्रसाद सिंह, विजय कुमार शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now