Slider

मानगो नगर निगम में कागज पर हो रही है साफ-सफाई ? एक साल से साफ नहीं हुई मानगो टैंक रोड की नाली, हल्की बारिश में दुकानदारों का हो रहा है लाखों का नुकसान ।

मानगो नगर निगम में कागज पर हो रही है साफ-सफाई ? एक साल से साफ नहीं हुई मानगो टैंक रोड की नाली, हल्की बारिश में दुकानदारों का हो रहा है लाखों का नुकसान ।

मानगो टैंक रोड के दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि टैंक रोड की नाली साल भर से साफ नहीं हुई है । हल्की बारिश में दुकान में रखा हुआ लाखों का सामान नुकसान हो जा रहा है । मानगो नगर निगम में बार-बार शिकायत करने पर भी नाली की सफाई नहीं की जा रही है । आसमान में काले बादल देखकर नुकसान होने का डर समा जाता है।आचनक बारिश आने पर दुकान में रखे हुए सारे सामान भींग कर खराब हो जाते हैं । मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने उनकी पीड़ा को सुनकर संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को लोगों की परेशानी से अवगत कराया । विकास सिंह ने कहा अविलंब सफाई नहीं हुई तो दुकानदारों के साथ मिलकर स्वयं नाली की सफाई की जायेगी ।

मौके में मुख्य रूप से अरुण पोद्दार, साधन खां, अशोक कुमार, आर के शर्मा, मिलटा खां, बरूण रजक, संजय शर्मा, अभिजीत केशरी, नागेंद्र राय, गोपाल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now