FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पदाधिकारी द्वारा सड़कों, चौक-चौराहों में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकान ,प्रतिष्ठानों के मालिकों को चेतावनी देते हुए वसूला जुर्माना

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने चलाया अतिक्रमण हटाओअभियान, पदाधिकारी द्वारा सड़कों, चौक चौराहों में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकान ,प्रतिष्ठानों के मालिकों को चेतावनी देते हुए  वसूला जुर्माना

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मानगो चौक, डिमना रोड आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर अतिक्रमण हटाया । कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में सड़कों ,चौक-चौराहों में कई दुकानदारों, प्रतिष्ठानों के द्वारा अपने बिक्री के सामानों को रोड के किनारे लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कारवाई किया एवं मुख्य सड़क से दुकान के सामानों को अंदर करवाया lकई प्रतिष्ठान के मालिकों एवं पथ विक्रेताओं से जुर्माना वसूला गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने पैदल मार्च कर दुकानदारों से दुकान का सामान अंदर करवाया गया एवं पथ विक्रेताओं को मुख्य सड़क से अंदर दुकान लगवाया गया।अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से आज कुल ₹2000 जुर्माना वसूला गया एवं कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।

पदाधिकारी ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई एवं मुख्य सड़क छोड़कर व्यवसाय करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा जिन दुकानदारों को आज चेतावनी दी गई है और द्वारा पुन अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया
दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने से ट्रैफिक की समस्या हो रही है एवं आवागमन बाधित हो रहा है।
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, चौक चौराहों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया एवं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कारवाई कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया ।

इस अवसर पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार दिनेश्वर यादव जितेंद्र कुमार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन राजेश कुमार, सुकुमार आदि उपस्थित थे।

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media