Jamshedpur. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. जिसकी आधिसूचना गुरुवार को जारी की गयी है.

विकास आनंद को पुटकी सीओ के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, मनोज कुमार को जमशेदपुर सीओ नियुक्त किया गया है. दीपक प्रसाद को इचागढ़ सीओ के पद पर नियुक्त किया गया है. रवि कुमार को टुंडी सीओ नियुक्त किया गया है. खगेन महतो को महगामा सीओ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा को भी अलग-अलग जगहों का सीओ बनाया गया है.
