Jamshedpur. टाटा वर्कर्स यूनियन के फाइनांस कमेटी की बैठक दो माह का एकाउंट पारित हो गया. अक्तूबर और नवंबर माह का एकाउंट पारित किया गया. गुरुवार को फाइनांस कमेटी की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें कंपनी के आय और व्यय का रिपोर्ट पेश किया गया. इसमें पहली बार ईंधन खर्च को शून्य दिखाया गया, क्योंकि टाटा वर्कर्स यूनियन के तीनों पदाधिकारी को इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल (इवी) दिया गया है.
इस कारण पेट्रोल और डीजल की खपत बंद हो गयी है. इसका लाभ यूनियन को आर्थिक तौर पर मिल रहा है और कार्बन उत्सर्जन में भी यूनियन अपनी भूमिका निश्चित कर रहा है.
Related tags :