
Jamshedpur. पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा की ओर से लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एनडीए समर्थित भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. भाजपा के संकल्प पत्र में पांच गारंटी शामिल है, जिसका अनुपालन सरकार गठन के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पोटका क्षेत्र में सरकार बनने पर यहां उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोला जायेगा. पोटका क्षेत्र में अस्पताल बनाने का काम होगा. इसके साथ ही ब्लॉक सहित अन्य जगहों पर फैले भ्रष्टाचार को खत्म कर लोगों का काम आसानी से हो सके, इसको लेकर काम किया जायेगा.

