![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उल्लेखनीय है कि विगत एक सप्ताह से भारतीय रेल के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था ।
आज सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार जनों को सम्मानित किया ।
तत्पश्चात सांसद श्री महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुलियों के लिए एक विश्रामागार भवन का उद्घाटन किया।
ज्ञात हो कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के कुलियों ने लंबे समय से सांसद के समक्ष मांग रखी थी कि उनके लिए एक विश्रामागार उपलब्ध कराया जाए। उसी के अनुरूप एक भवन उन्हें उपलब्ध कराया गया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि भविष्य में उन्हें और बेहतर विश्रामागार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ उन्हें और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आरके गुप्ता एडीआरएम ,विनोद कुमार सीनियर डी ई ई, सौगात राय डीसीएम, विनोद कुमार एआरएम टाटा ,के साथ-साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ,सांसद के प्रतिनिधि धनंजय उपाध्याय एवं अभय चौबे ,चंचल चक्रवर्ती ,आजसु के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, ललन यादव ,आनंद कुमार ,आनंदी ओझा ,अशोक कुमार मिश्रा ,केशव सिंह, मिलन सिन्हा, वरुण सिंह ,विजय ठाकुर ,कमल पांडे ,बबलू पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)