
Gaya.बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस पोकलेन मशीन से गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके पचरुखिया लंगूराही में पईन निर्माण कार्य चल रहा था. जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद पोकलेन मशीन के कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे. वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में नक्सलियों के द्वारा फायरिंग भी की गई.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के दौरान नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की, ये मामला लेवी डिमांड से जुड़ा बताया जा रहा है. हथियार से लैस दर्जन भर नक्सली लंगूराही तिहरी पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने पोकलेन मशीन में आग लगा दी. हालांकि, इस घटना के बाद किसी नक्सली संगठन ने मामले में जिम्मेदारी नहीं ली है.
