Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand news: गुमला जिले में अंजन-हीराखंड जाने के रास्ते में नक्सलियों ने लगा रखा था पांच IEED, रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

Gumla. झारखंड पुलिस ने बुधवार को गुमला जिले में करीब दो-दो किलोग्राम वजन के पांच आईईडी बरामद किए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड जगुआर के बम रोधी दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया. जगुआर एक विशेष कार्यबल है जिसका गठन माओवादी समस्या से निपटने के लिए किया गया है.

गुमला पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला थाना अंतर्गत अंजन-हीराखंड वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) ने सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के मकसद से बम लगा रखे हैं.

बयान के मुताबिक, इसके बाद गुमला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल को तलाश अभियान के दौरान हीराखंड वन में ये बम मिले. इसमें कहा गया, ‘झारखंड जगुआर के बम रोधी दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया. गुमला पुलिस जिले को माओवादियों एवं अपराध से मुक्त बनाने के लिए माओवादी रोधी अभियान जारी रखे हुए है.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now