Ranchi. एनआइए ने गुरुवार को चाईबासा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय तीन कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों की तलाशी ली. इस दौरान चक्रधरपुर थाना के पुसालता गांव, जेटेया थाना के बुरु रेंगरा व गुआ थाना के लिपुंगा गांव में स्थित संदिग्धों के घरों की गहन जांच की गयी. एनआइए के अनुसार कार्यकर्ता और समर्थक प्रतिबंधित संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व को नक्सली गतिविधियां अंजाम देने में मदद कर रहे थे. यह मामला जुलाई 2022 में चाईबासा जिला के आनंदपुर इलाके में माओवादी के शीर्ष नेताओं को संबोधित आपत्तिजनक पत्रों की बरामदगी से संबंधित है. एनआइए ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी और अगस्त 2023 में नौ आरोपियों के खिलाफ आरसी-03/2023/एनआईए/आरएनसी मामला दर्ज किया था.
Related tags :