Crime NewsJharkhand NewsSlider

PLFI की जबरन लेवी वसूली मामले में NIA ने खूंटी में दो जगहों पर की छापेमारी

Khunti. अभिकरण (एनआईए) ने पीएलएफआई जबरन वसूली और आतंकी गिरोह मामले में झारखंड के खूंटी जिले में बुधवार को दो स्थानों पर छापे मारे. एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार एनआईए के दलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे और कई डिजिटल उपकरण तथा अपराध में इस्तेमाल दस्तावेज बरामद किए.

यह मामला झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पीएलएफआई सदस्यों द्वारा विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, रेलवे ठेकेदारों और व्यापारियों से जबरन वसूली किये जाने से संबंधित है. बयान में कहा गया है कि पीएलएफआई सदस्यों ने समाज में, विशेषकर कारोबारियों और ठेकेदारों के बीच आतंक पैदा करने के उद्देश्य से हत्या, आगजनी और हिंसक हमलों समेत विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश भी रची थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now