Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जमशेदपुर के प्रतिष्ठित होटल रमाडा एवं अलकोर के सामने फुटपाथ एवं मुख्य सड़क को जाम करने वाले चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध जिला प्रशासन चला पाएगा जांच अभियान ?

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जमशेदपुर के प्रतिष्ठित होटल रमाडा एवं अलकोर के सामने फुटपाथ एवं मुख्य सड़क को जाम करने वाले चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध जिला प्रशासन चला पाएगा जांच अभियान ?

पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा की टीम ने लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, नीलडीह  मे वाहन जांच अभियान चलाया ।

सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये गए इस जांच अभियान में 37 लोगों को मौके पर चालान करते हुए 49,000 रूपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात नियम तोड़ने वाले अधिकांश वाहन चालक बिना हेलमेट के पाये गए वहीं कुछ ट्रिपल राइडिंग व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए।

मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिससे किसी तरह की सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके ।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आए इस उद्देश्य से यह जांच अभियान चलाया जा रहा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें।

परिवहन विभाग की टीम तथा ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच अभियान चलायेगी ऐसे में यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए अर्थदंड देने से बचें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किए जा रहे कार्रवाई की जिलावासियों ने प्रशंसा की एवं कहां की जागरूकता फैलाने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी l

कुछ लोगों का मानना था कि होटल रामाडा एवं अलकोर के सामने प्रतिदिन सड़क जाम रहता है l होटल के सामने फुटपाथ का चार पहिया वाहन चालक कब्जा कर वाहन पार्किंग करते हैं,जिससे पैदल आने जाने वाले लोगों को कठिनाई  होती है, अगर इस पर समय रहते  यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई नहीं किया गया तो भविष्य में जानमाल का नुकसान भी संभव है  l

होटल संचालक, होटल में आने-जाने वाले ग्राहकों के चार पहिया वाहन को फुटपाथ पर पार्क करवाते हैं जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को मुख्य सड़क पर चलने को बाध्य होना पड़ता है l

पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस प्रकार की समस्या स्थानीय लोगों को प्रतिदिन झेलनी पड़ती है, अब देखना है कि जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस अवैध रूप से फुटपाथ एवं मुख्य सड़क पर वाहन पार्क करने वाले वीआईपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पाती है अथवा नहीं!

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now