FeaturedNational NewsSlider

Nishikant Dubey: संताल को घुसपैठिये ग्रेटर बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, झारखंड में 1932 का खतियान आधारित एनआरसी होगा लागू, निशिकांत दुबे का दावा, चुनाव के रिजल्ट पर भी बोले

Deoghar. केंद्र सरकार झारखंड में 100 फीसदी एनआरसी लागू करने जा रही है. एनआरसी 1932 के खतियान के आधार पर लागू होगा, जिसमें चिन्हित किया जायेगा कि अगर वे 1932 के खतियान के आधार पर भारत के किसी भी स्थान के रहने वाले होंगे तो भारत में रहेंगे. अगर 1932 के खतियान में नहीं पाये गये, तो वैसे बांग्लादेशियों को बोरा में भरकर बांग्लादेश भेज दिया जायेगा. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.

डॉ दुबे ने कहा कि संताल परगना को घुसपैठिये ग्रेटर बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. भारत को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है तो उनके मंसूबे को नाकाम करेंगे. बांग्लादेशी घुसपैठ कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. चुनाव से इस मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है. डॉ दुबे ने कहा कि मधुपुर के करौं में दौरा करने के बाद यह पता चल रहा है कि जनता इस चुनाव के रिजल्ट को पचा नहीं पा रही है. जनता उद्वेलित है, जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम किया है, उनके लिए तो राजनीति अब मुश्किल हो गयी है.

चुनाव में हार-जीत से मोदी का विकास रथ नहीं रुकने वाला

डॉ दुबे ने कहा कि चुनाव में जीत-हार से पीएम मोदी का विकास रथ नहीं रुकनेवाला है. मोदी की गारंटी वाली योजना हर हाल में लागू होगी. गोड्डा संसदीय क्षेत्र में विकास का काम नहीं रुकेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में गोड्डा संसदीय क्षेत्र में विकास अनवरत चलता रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now