Bihar NewsFeaturedSlider

नीतीश सरकार ने पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने के लिए अनुशंसा की

पटना : बिहार सरकार ने पूर्व IPS अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है. समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह सम्मान देने की सिफारिश की गयी है. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को इस आशय का पत्र भेजा है. बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसके लिए सरकार का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि यह सम्मान सिर्फ आचार्य किशोर कुणाल जी के कार्यों की सराहना नहीं है, बल्कि यह बिहार के हर नागरिक के लिए गर्व का एक क्षण है.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी भारत सरकार से आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अपील की थी. हालांकि बिहार सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की है, जो कि एक बड़ा सम्मान है. आचार्य किशोर कुणाल का जीवन समाज सेवा, धार्मिक कार्य और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में समर्पित था. उन्होंने महावीर मंदिर न्यास समिति में अपने योगदान से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में धर्म, समाज सेवा और मानवीय कार्यों के लिए एक मिसाल पेश की. उनका कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का था, और उन्होंने अपनी ज़िन्दगी का अधिकांश हिस्सा समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now