FeaturedJharkhand NewsSlider

Good News: अब ‘Helicopter’ से बाबाधाम, बासुकीनाथ और त्रिकुट पहाड़ का कर सकेंगे दर्शन

Devghar. अब बाबानगरी में सरकार हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए नागर विमानन विभाग ने तैयारी कर ली है. देवघर से यह सेवा हथगढ़ मैदान से प्रारंभ करने के लिए जगह का चयन किया गया है. वहीं यात्रियों को फिलहाल बुकिंग के लिए हथगढ़ मैदान से ही काउंटर से टिकट उपलब्ध कराया जायेगा. बाद में टिकट की सुविधा को ऑनलाइन करने की भी योजना चल रही है.

चार तरह के पैकेज

इसमें चार तरह के पैकेज बनाये गये हैं. पहले पैकेज में 4200 रुपये में भक्तों को सात से 10 मिनट में बाबा मंदिर का दर्शन कराया जायेगा. दूसरे पैकेज में 4200 रुपये में सिर्फ बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराया जायेगा तथा वहीं उतरा जायेगा. यह बासुकिनाथ में मौजूद भक्तों के लिए होगा. तीसरे पैकेज के अंतर्गत 5500 रुपये देवघर बाबा मंदिर से लेकर त्रिकुट पहाड़ का चक्कर लगाकर वापस लाया जायेगा. चौथा पैकेज 6600 रुपये का होगा, जिसमें बाबा मंदिर का दर्शन कराने के बाद बासुकीनाथ मंदिर का दर्शन कराकर बासुकीनाथ में ही छोड़ दिया जायेगा. सभी पैकेज का निर्धारित दर एक व्यक्ति के लिए होगा तथा उक्त राशि के अलावा जीएसटी अतिरिक्त लगेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now