Crime NewsNational NewsSlider

Odisha Naxal: मलकानगिरी में नक्सलियों के सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Malkangiri. ओडिशा के मलकानगिरी जिले के घने जंगल में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेकानंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को एमवी-79 पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जिनेलगुडा वन क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (डीवीएफ)’ के जवानों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का यह जखीरा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो मैगजीन सहित कई अन्य हथियार और गोला बारूद शामिल हैं. शर्मा ने बताया कि उन्हें संदेह है कि इलाके में शिविर लगाने वाले उग्रवादी तलाशी अभियान के बाद सामान छोड़कर भाग गए.
उन्होंने बताया, “जब्त किए गए हथियार और गोलाबारूद एओबीएसजेडसी (आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति) के माओवादी कैडर के हैं और इनका उद्देश्य नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now