FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Guru Parva: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर कल जमशेदपुर में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक रहेगी नो इंट्री, सरकारी छुट्टी भी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Jamshedpur. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छह जनवरी को राज्य सरकार ने कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया है. सोमवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, प्रकाश पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से आगामी सोमवार यानि छह जनवरी की नो इंट्री में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत सोमवार की सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगायी गयी है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त निर्देश जारी किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now