Jamshedpur. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छह जनवरी को राज्य सरकार ने कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया है. सोमवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, प्रकाश पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से आगामी सोमवार यानि छह जनवरी की नो इंट्री में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत सोमवार की सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगायी गयी है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त निर्देश जारी किया गया है.
Related tags :