टिस्को श्रमिक निबंधित संघ के सुप्रीमो परशुराम सिंह बागी के यहां पहुंचे जुगसलाई के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी
आज दिनांक 9 अक्टूबर संध्या वेला में ,जुगसलाई विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी अपने पुराने करीबी मित्र सह टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के सुप्रीमो परशुराम सिंह बागी के निवास स्थल भालुबासा मिलने पहुंचे l करोना महामारी के दौरान दोनों मित्रों की यह मुलाकात महीनों बाद हुई lइस बीच दोनों मित्रों ने घंटों एक दूसरे का हालचाल जाना एवं भविष्य के विकास के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया l इस दौरान जुझारू श्रमिक नेता परशुराम सिंह बागी ने जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी के कार्यों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इस दौरान विधायक श्री मंगल कालिंदी ने जुझारू श्रमिक नेता परशुराम सिंह बागी के पिता का हालचाल पूछा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया l
Related tags :