Devghar. बाबाधाम मंदिर में शिवलिंग की पौराणिकता से छेड़छाड़ का आरोप मंदिर के पुरोहितों ने लगाया है. शिवलिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना प्रसारित करा दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया. इसके बाद मंदिर का पट शृंगार पूजा के दौरान खोला गया व पूजा की गयी. वहीं जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया, तो शिवलिंग रूप बदला हुआ था. इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी हुई थी.
देवघर डीसी विशाल सागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह में किये गये कार्यों से जुड़े मामले पर संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रभारी सह एसडीओ देवघर को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने एसडीओ से त्वरित जांच कर रिपोर्ट मांगी है. डीसी ने एसडीओ से कहा है कि मामले की तेजी से जांच कर लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करें. एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. गर्भगृह में क्या कराया गया है, इसकी पूरी जांच करायी जायेगी.