
- टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई मुठभेड़
चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम चार माओवादी मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (परिचालन) अमोल वी होमकर ने बताया कि मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है.


एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गयी है.


