

तबादला का बदला आर्डर सभी हुए रद्द !
चौकीय नहीं जनाब यह झारखंड है। 24 घंटा भी नहीं बीते की तबादला का आर्डर बदल कर रद्द कर दिए गए। 24 घंटा भी नहीं हुए तबादले हुए एसपी ASP और डीएसपी का की सभी तबादले को अचानक रद्द करने पड़ गए ।प्राप्त जानकारी एवं चर्चाओं के अनुसार राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में अपनेअनुसार अधिकारियों की पोस्टिंग करने के लिए आपसी राजनीति दूरियां बढ़ने लगी। कई पदों पर जेएमएम कांग्रेस के नेता ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आमने-सामने हो गए ।जिससे आंतरिक कलह विस्फोटक होने लगी। जिसे देखते हुए सभी तबादलों के आर्डर को अचानक रद्द कर दिए गए। जिससे सरकार की किरकिरी और आपसी किच किच को लेकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर हमेशा सरकार विवादों में रही है। चाहे वह किसी का भी सरकार रहा हो। ट्रांसफर पोस्टिंग होने पर यह किच किच और खींचतान हमेशा बरकरार रहती है। क्योंकि सभी को खुश रख पाना किसी के बस की बात नहीं है, और जहां ज्यादा उम्मीदें ख्वाहिशें बढ़ जाती है। वही टकरार अक्सर खुलकर आमने सामने आ जाते हैं ।जिसको लेकर हुए ट्रांसफर को भी रद्द करना पड़ता है। जैसे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि तबादला का आर्डर बदलना पड़ा और रद्द करना पड़ा। जो राजनीति और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है ।
ए के मिश्रा

