
Jamshedpur. विधानसभा चुनाव में भूमिज मुंडा समाज एकजुट होकर पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के साथ है. उक्त बातें पूर्व विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को हाता स्थित चुनावी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है. राज्य सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है. लोगों में परिवर्तन की चाहत है. उन्होंने कहा कि पोटका विधानसभा सीट पर बीते 50 वर्ष से भूमिज समुदाय के प्रतिनिधि विधायक बनें हैं. इनमें सनातन सरदार, मेनका सरदार, अमूल्यो सरदार व संजीव सरदार शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3.11 लाख में 22 प्रतिशत हमारे समुदाय के वोटर हैं. भाजपा ने हमें पांच बार पोटका विधानसभा से टिकट दिया. तीन बार मैं जनता के समर्थन से विधायक चुनी गयी. पार्टी द्वारा उचित सम्मान देने का काम किया है. मैं भूमिज सहित सभी समाज के जनता से इस बार इस सीट से प्रत्याशी मीरा मुंडा को भारी मतों से वोट देकर विजयी बनायें. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विभीषण सिंह सरदार ने भी प्रत्याशी मीरा मुंडा को समर्थन देकर विजय बनाने की अपील की है.

