

Ranchi.रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भ्रमण (19 और 20 सितंबर) को लेकर जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. डीसी के निर्देश पर एयरपोर्ट से राजभवन तक और कार्यक्रम स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. नो फ्लाइंग जोन के 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पाराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इससे सबंधित आदेश रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जारी कर दिया है. वहीं, आदेश के तहत 19 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक से राजभवन तक के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और इस दौरान इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके अलावा 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक, कडरू, राजेंद्र चौक, सदाबहार चौक और आइसीएआर (नामकुम) इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा और यहां निषेधाज्ञा लागू रहेगी. निषेधाज्ञा दोनाें दिन सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगा.

