Bihar NewsCrime NewsSlider

Purnia Road Accident: पिकअप वैन ने मचाया मौत का तांडव, 11 लोगों को रौंदा, 5 की गई जान

Purnia. बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई.

धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने बताया, ‘चालक वाहन लेकर फरार हो गया… दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है. अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now