
Jamshedpur. बिरसानगर जोन नंबर छह और बाबा विश्वनाथ मंदिर सुगना कॉलोनी जोन नंबर आठ बिरसानगर में विशेष आयोजन के तहत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाजपा में शामिल हो गये. जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने सभी नये सदस्यों का पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष बबलू गोप, जोन नबंर छह की प्रतिनिधि रंजना जेना, सुनील प्रसाद, सुस्मित सरकार, गुड़िया साहू, पुष्पलता, सुस्मित्र साहू, बलजिंदर कौर जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए. वहीं जोन आठ से डी सतीश, अनूप कुमार, सुनील कुमार, अनिल पाल, नीरज नाग, बी सूर्या, बप्पी पाल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

