Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली. रांची में हुए शपथ ग्रहण से पहले पूर्णिमा विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर नतमस्तक होकर प्रणाम किया. पूर्णिमा ने इस भावुक क्षण को अपने जीवन का यादगार पल बताया.उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि मैं उस विधानसभा में प्रवेश कर रही हूं, जिसे मेरे ससुर रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने बनवाया था.जमशेदपुर पूर्वी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि वे क्षेत्र के जनता की आवाज बनकर विधानसभा में उनके हितों और समस्याओं को मजबूती से उठायेंगी.
उन्होंने 86 बस्ती के मालिकाना हक की लड़ाई को प्राथमिकता देते हुए इसे कानून के दायरे में लाने की दिशा में काम करने का वादा किया.उन्होंने कहा: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर ऐतिहासिक पहल की थी.अब प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार इस पर गंभीरता से संज्ञान ले और कानून बनाकर इसे अमल में लाये. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में प्रवेश कर रही हूं. मेरा वादा है कि मैं उन्हें कभी निराश नहीं करूंगी.