हजारीबाग. जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो स्थित होटल द किंग रिसोर्ट में पुलिस की छापामारी में देहव्यापार में संलिप्त होटल मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें चार युवक और तीन युवतियां शामिल है. पकड़े गये सभी आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में रामगढ़ जिला के भुरकुंडा निवासी सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण बंदगावां निवासी त्रिभुवन प्रसाद के अलावा तीन युवतियां शामिल है.
होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान के अलावा सिगरेट, बीयर की बोतल, फरजी आधारकार्ड, दो मोबाइल फोन, टाटा कंपनी की एक कार को पुलिस ने जब्त किया है. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि होटलों में देहव्यापार जाने की सूचना मिली थी. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने 22 जनवरी की रात होटल किंग रिसोर्ट में छापामारी कर देहव्यापार में संलिप्त सात आरोपियों को पकड़ा. एसपी को सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य की युवतियों को दलाल रुपये का लोभ देकर लाते हैं.
इसके अलावा हजारीबाग में कई बंद फ्लैट और लॉज मे भी देहव्यापार की सूचना पुलिस को मिली है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी थानेदारों को इस पर विशेष नजर रखने को कहा है. होटल में हुई छापामारी में सदर एसडीपीओ, सदर अंचलाधिकारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत कई जवान शामिल थे.