Slider

कोल्हान डीआईजी ने लहर चक्र में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए सरायकेला एसडीपीओ को दिया रेड हेतु करवाई का आदेश।

कोल्हान डीआईजी ने लहर चक्र में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए सरायकेला एसडीपीओ को दिया रेड हेतु करवाई का आदेश।


रामकृष्णा फोर्जिंग के शक्ति पदों सेनापति ने पुलिसकर्मियों के वर्दी का कॉलर पकडा, बदसलूकी की, फाइन बुक फेंका, लेकिन पुलिस के लाख चाहने के बाद भी गिरफ्तारी से दूर या कुछ और ? शीर्षक से समाचार लहर चक्र में प्रकाशित किया था जिसको कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा ने गंभीरता से लेते हुए सरायकेला- एसडीपीओ को रेड हेतु करवाई करने का आदेश दिया गया है।
सरायकेला खरसावां जिले के टाटा कांड्रा टोल पर घटित 28 अप्रैल 2022 की यातायात पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के वर्दी का कलर पकड़कर खींचने एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हुई बदसलूकी एवं फाइन बुक छीन कर फेंकने , सरकारी काम में बाधा डालने की, प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। वही पुलिस कर्मियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की समाचार संकलन कर रहे आज तक के पत्रकार मनीष कुमार और दूरदर्शन के पत्रकार अनूप मिश्रा के साथ भी सेनापति द्वारा साक्ष्य को मिटाने के लिए फुटेज को पत्रकारों के साथ मारपीट धक्का-मुक्की कर कैमरे को तोड़ दिया गया और फुटेज को जबरन डिलीट कर दिया गया। जिसकी शिकायत पत्रकारों द्वारा भी कांड्रा थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। परंतु यातायात पुलिस और पत्रकारों द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने के बाद भी अभी तक शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी नहीं होना पूरे राज्य में राज्य का विषय बना हुआ है ।रामकृष्ण फोर्जिंग के सेनापति ने पुलिस प्रशासन और पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की गाली गलौज सरकारी काम में बाधा डालकर गुंडों की तरह व्यवहार किया।पहुंच और पैसे की बल पर प्रशासन को भी आंखें दिखाई। प्रशासन लकीर पर मात्र डंडा पीटकर संतावना देने की कार्य कर रही है। रामकृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति ने न सिर्फ अपनी पहुंच पैसे की ताकत के बल पर पुलिस के साथ बदसलूकी की बल्कि घटना की वीडियोग्राफी कर रहे आज तक के मनीष कुमार और दूरदर्शन के अनूप मिश्रा पत्रकार के साथ बदसलूकी,हाथा पायी करते हुए दोनों पत्रकारो का कैमरा छीनकर तोड़ दिए और वीडियो फुटेज को भी साक्ष्य मिटाने हेतु डिलीट कर गया।
यातायात पदाधिकारी कर्मियों को देख लेने की धमकी भी दिया और पत्रकारों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दिया गया। शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी में विलंब होने से जहां पुलिसकर्मियों और पत्रकारों में आक्रोश है। वहीं अब आम जनता में भी धीरे-धीरे यह चर्चा होने लगी है कि जब पुलिस वाले के साथ धक्का-मुक्की उनकी वर्दी पकड़कर खींचा गया फाइन बुक फेंका गया और पत्रकारों के कैमरे तोड़े गए और गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है तो आम जनता के साथ होने पर क्या होगा? इस पूरे मामले को कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा ने गंभीरता से लेते हुए लहर चक्र में प्रकाशित समाचार पर सरायकेला के एसडीपीओ को रेड हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now