Jharkhand NewsNational NewsSlider

Rail GM Inspection: रेल जीएम ने किया टाटानगर, आदित्यपुर, चांडिल समेत अन्य स्टेशनों का दौरा, चांडिल में इंजन बेपटरी की जांच की, ट्रैक व सिग्नल में सुधार के निर्देश

Jamshedpur. दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम गुरुवार को विशेष सैलून से जमशेदपुर से चांडिल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई स्टेशनों का निरीक्षण किया. चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक व रेल पटरी का निरीक्षण किया. बीते सोमवार को चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया थी. रेल पटरी पूरी तरह टूट गयी थी. इसका जांच जीएम ने की. जीएम ने रेल लाइन, सिग्नल सिस्टम की सुरक्षा जांच, सिग्नल इंस्टालिग, सभी तरह की फीटिंग, टीसीएस ट्रैक को देखा. जीएम ने चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक से पैदल चलकर चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर रेल पटरी, सिग्नल का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश डीआरएम व रेलवे के अधिकारियों को दिये.

रेलवे के अधिकारी आदित्य चौधरी ने बताया कि चांडिल, सीनी, गम्हरिया स्टेशनों का डिटेल निरीक्षण जीएम व डीआरएम ने किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों चांडिल में इंजन बेपटरी हुआ था, उसकी जांच एक टीम कर रही है.

इस दौरान उन्होंने आते ही सबसे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रुके. यहां के अधिकारियों के साथ री-डेवलपमेंट पर चर्चा की और फिर आदित्यपुर स्टेशन निकल गये. आदित्यपुर स्टेशन में भी उन्होंने दौरा किया. आदित्यपुर के साथ कांड्रा का भी वे इंस्पेक्शन किया. आदित्यपुर स्टेशन को नये सिरे से विकसित किया जा रहा है और सैटेलाइट स्टेशन भी बनाया जाना है. उनके साथ डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ समेत अन्य अधिकारी भी थे. यहां मीटिंग करने के बाद फिर सीनी, गम्हरिया और चांडिल के लिए रवाना हो गये.

वे राजखरसावां चले गये. राजखरसावां में भी इंस्पेक्शन किया. इन सारे स्टेशनों के होने वाले डेवलपमेंट वर्क का जायजा लिया. वे लगे हाथ मानीकुई के पास रेल लाइन में इंजन के बेपटरी होने की भी जांच की और अधिकारियों को कहा कि वे लोग इसका गहनता से जांच करे और ऐसे हादसे फिर से नहीं हो, इसके उपाय करें. री-डेवलपमेंट के तहत स्टेशनों का विकास के साथ अंडरपास ब्रिज चल रहे कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now