FeaturedNational NewsSlider

Rail Project:सुरंग का निर्माण के साथ खुर्दा रोड-बोलंगीर रेल परियोजना पूर्ण होने के करीब पहुंची

भुवनेश्वर. ओडिशा के नयागढ़ जिले में बुगुडा और बानिगोछा के बीच सुरंग के सफल निर्माण के साथ खुर्दा रोड-बोलंगीर नयी रेल लाइन परियोजना में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पूर्वी तटीय रेलवे ने यह बात कही. इसने एक बयान में कहा कि दो डिग्री के घुमाव वाली 2.6 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण ‘न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड’ की मदद से सोमवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया.

बयान में कहा गया कि यह नयागढ़ जिले में सबसे लंबी सुरंग (टी-3) और पूरी परियोजना में दूसरी सबसे बड़ी सुरंग है. पूर्वी तटीय रेलवे के अनुसार, सुरंग की खुदाई में अत्याधुनिक तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें पूर्वी घाट के चुनौतीपूर्ण और ऊबड़-खाबड़ इलाकों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया था. यह उपलब्धि ओडिशा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे क्षेत्र की परिवहन और आर्थिक क्षमता को बढ़ावा मिलेगा.

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने वाला मील का पत्थर है जिसके तहत ओडिशा में खुर्दा-बोलंगीर खंड पर बुगुडा और बानिगुछा स्टेशनों के बीच 2.6 किलोमीटर लंबी सुरंग टी3 (2 डिग्री वक्र के साथ) के रूप में सफलता हासिल की गई है.’’ पूर्वी तटीय रेलवे की 301 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 75 किलोमीटर के दायरे में सात सुरंग हैं, जो दासपल्ला और पुरुनाकाटक के बीच स्थित हैं. विशेष रूप से पूर्वी घाट के दुर्गम इलाकों में इन सुरंगों का निर्माण परियोजना के सबसे जटिल पहलुओं में से एक रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now