Chakradharpur. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का परिणाम बुधवार को सामने आ गया है. इस चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने सर्वाधिक वोट प्राप्त कर चक्रधरपुर रेल मंडल में मान्यता हासिल की है. चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को नुकसान हुआ है. 4 से 6 दिसंबर तक मतदान हुआ था. 17,557 रेलकर्मी मतदाताओं ने वोट डाले थे. बुधवार को रेलवे यूनियन चुनाव का परिणाम सामने आये हैं. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को तीन चक्रों में मतों की गिनती पूरी की गयी.
दपू रेलवे मेंस यूनियन ने सर्वाधिक कुल 6133 वोट (35 प्रतिशत) से बहुमत हासिल की है, जबकि दपू रेलवे मेंस कांग्रेस को कुल 5310 वोट मिले. कुल 823 वोटों के अंतर से दपू रेलवे मेंस यूनियन चुनाव में अव्वल रही. पहले चक्र में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन 207 वोट से पीछे चल रही थी. वहीं दूसरे चक्र से मेंस यूनियन ने रफ्तार पकड़ना शुरू की. दूसरे चक्र में 2192 व तीसरे चक्र में 1919 वोट प्राप्त किया था.
दपू रेलवे मेंस यूनियन को सर्वाधिक वोट प्राप्त होने पर चक्रधरपुर में विजय जुलूस निकाला गया. खूब नारेबाजी की. इस दौरान मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया और खूब अतिशबाजी की. श्री सिंह ने कहा कि मेंस यूनियन के सदस्यों ने सभी रेलकर्मियों व संगठनों को समर्थन देने के लिये आभार व्यक्त किया.