
Jamshedpur. रेलवे बोर्ड ने अपने सभी मंडलों को ट्रेन पर ‘ऑन-बोर्ड’ अटेंडेंट और स्टाफ का पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र में कहा कि सभी 18 जोन के महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कोच अटेंडेंट, ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (ओबीएचएस) और अन्य संविदा कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन तत्काल पूरा कर सीएमएम (कोचिंग मेंटेनेंस मैनेजमेंट) पोर्टल पर अपडेट की जाए.
बोर्ड ने कहा कि लंबित मामलों की पहचान कर सत्यापन प्रक्रिया तेज की जानी चाहिए ताकि सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके. पत्र में यह भी कहा गया कि पेशेवर एजेंसियों के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन में ऑन-बोर्ड सेवाएं प्रदान करने वाले संविदा कर्मियों की पृष्ठभूमि जांच अत्यंत आवश्यक है.




