Jharkhand News

रेल बिक गया, बंदरगाह बिक गए, कई उद्योगों को बेचने की है तैयारी, सीएम हेमंत का केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रभात तारा मैदान में 1500 पीजीटी शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रभात तारा मैदान में 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. हमने अब तक 20 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र दिए हैं. कुल मिलाकर 60 हजार से अधिक नौजवानों को हमने नियुक्ति पत्र दिए हैं.

इस दौरान सीएम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज एयरफोर्स बिक गया, रेल बिक गया, बंदरगाह बिक गये, कई उद्योगों को बेचने की तैयारी है. कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत ऐसी है कि हमारा रुपया डॉलर के मुकाबले पैर के बल नहीं, सिर के बल खड़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कई छोटे-मंझोले उद्योग कोरोना में बंद हो गए. सरकार की नीतियों की वजह से वे फिर से नहीं खुल सक.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now