New Delhi. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम (तोड़फोड़ निरोधक दस्ता) को नियमित जांच के दौरान 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली. नोटों की यह गड्डी कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली है. सभापति ने कहा कि नोटो की गड्डी पर किसी ने दावा नहीं किया है. इसलिए इसकी जांच करायी जा रही है. इसे लेकर कुछ देर सदन में हंगामा हुआ. इसकी शुरुआत सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से की गयी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में तीखी नोकझोंक भी हुई.
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी किये बिना सदस्य का नाम नहीं बताना चाहिए था. वहीं, सदन के नेता जेपी नड्डा ने दावा किया कि विपक्ष पर कुछ मुद्दों पर गंभीरता दिखाता है, जबकि अन्य मुद्दों पर पर्दा डालने का प्रयास करता है. यह असाधारण घटना है. इसकी प्रकृति बहुत गंभीर है. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सभापति ने सीट संख्या और उस पर काबिज सदस्य का उल्लेख किया है और इसमें किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए. इसमें (नाम लेने पर) कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि सदन में नोटों की गड्डी मिलना उपयुक्त नहीं है. आज डिजिटल जमाना है और कोई इतने सारे नोट लेकर नहीं चलता. इसकी जांच होनी चाहिए.
मैं अचंभित, इस तरह से राजनीति नहीं होनी चाहिए : मनु सिंघवी
मनु सिंघवी ने कहा, मैं तो अचंभित हूं. मैं जब भी सदन में जाता हूं, तो मेरे पास 500 रुपये का सिर्फ एक नोट होता है. मैं गुरुवार को दोपहर 12 बज कर 57 मिनट पर सदन में गया था और एक बजे कार्यवाही स्थगित हो गयी. फिर मैंने कैंटीन में अयोध्या रामी रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर डेढ़ बजे से संसद भवन से रवाना हो गया. मैं तीन मिनट सदन के अंदर और आधे घंटे कैंटीन में रहा. अगर सुरक्षा से जुड़ा कोई विषय है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे लगता है कि अब नियम यह होना चाहिए कि हर सीट को घेर कर कांच का बॉक्स बनना चाहिए और उसमें एक लॉक और कुंजी हो, सदस्य उसे बंद करके जाएं, ताकि कोई गांजा या रुपया नहीं रख सके. इस तरह से राजनीति नहीं होना चाहिए. यह पूरी व्यवस्था को नीचा दिखाता है.
सदन को क्या बताया सभापति ने
कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की. यह सीट फिलहाल तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. गड्डी 500 रुपये के नोटों की है और ऐसा लगता है कि इसमें 100 नोट हैं. जांच चल रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली हैं या नकली. यह मेरा कर्तव्य था और मैं सदन को सूचित करने के लिए बाध्य हूं. मुझे उम्मीद थी कि कोई इन नोटों पर दावा करेगा, लेकिन अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है. क्या यह अर्थव्यवस्था की उस स्थिति को दर्शाता है, जिसमें लोग (नोटों की गड्डी को) भूल सकते हैं.जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया, तो मैंने पता करवाया कि उक्त सदस्य गुरुवार को सदन में आये थे कि नहीं. मैंने पाया कि उन्होंने हस्ताक्षर पुस्तिका पर हस्ताक्षर किये थे.