
Jamshedpur.घोड़ाबंधा के पंचायत क्षेत्रों में रविवार को आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया. आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में मतदाताओं से एकजुट होकर राष्ट्रहित और राज्य हित में मतदान करने का आग्रह किया गया. साथ ही ”बटेंगे तो कटेंगे” का नारा देते हुए वोट की अपील की गयी. अभियान खड़ंगाझार बाजार, सब्जी मार्केट, शिवनगरी, ज्योति नगर, कार्तिक नगर, राधिका नगर बस्तियों में चलाया गया. इधर, आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को जुगसलाई विधानसभा सीट से विजयी बनाने के लिए पत्नी सरस्वती सहिस और पुत्र सत्यजीत सहिस, विशाल सहिस भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सहिस की पत्नी सरस्वती गृहिणी और पुत्र सत्यजीत सहिस स्नातक कर रहे हैं. वे भी चुनाव प्रचार में कूद गये हैं. सत्यजीत रामचंद्र सेना बनाकर युवाओं की टोली के साथ पिता के लिए वोट मांग रहे हैं. सहिस की पत्नी सरस्वती, पुत्र बोड़ाम, पटमदा में ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं. रामचंद्र सहिस पूर्व के कार्यों और वर्तमान विधायक की खामियों को गिना पति के लिए जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पुत्र सत्यजीत युवाओं के बीच जाकर पिता के लिए वोट रहे हैं.

