FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ramdas Soren: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Ghatshila. घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन का रविवार को 12वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की आठ फीट का आदमकद मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि कॉलेज के चेयरमैन सुब्रत कुमार विश्वास, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रभात कुमार पानी, प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, समाजसेवी पूर्वी घोष समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया.

समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य-संगीत समेत कई तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने स्वामी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी यहां के अध्यक्ष डॉ सुब्रत विश्वास द्वारा शिक्षा का अलख जगाया जा रहे हैं. इन्होंने घर-घर जो शिक्षा का दीप जलाने का बीड़ा उठाया है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का भी प्रयास है कि कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे. आर्थिक कमी के कारण उसकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न ना हो. इसके लिए भी बहुत सी योजनाओं को चालू की गयी है. मंत्री ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा है पर यहां गरीबी और अशिक्षा भी अधिक है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now