रामगढ़. रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्रवाली गांव में मेले से घूम कर लौटी एक आदिवासी महिला की गला उसके प्रेमी ने ही रेत दी. प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के कारण प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया. रविवार को रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित राजा अंसारी उर्फ अफसर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वह बोकारो जिले के चिरा चास थाना क्षेत्र अंतर्गत चास न्यू तेलगड़िया का रहने वाला है . हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा कपड़ा और जूता भी बरामद हुआ है.
चक्रवाली गांव में हत्या की यह वारदात शनिवार की रात हुई थी. मृतका 30 वर्षीया मंजू देवी अपने पति कलिंदर मुंडा अपने बच्चों के साथ मेला घूम कर अपने घर लौटी थी. इसके बाद उसका पति कुछ काम से मगनपुर बाजार चल गया. वहां से लौटने के बाद देखा तो घर में उसकी पत्नी की गला रेता हुआ है और वह खून से सनी हुई है. पूरे घर में खून फैला हुआ था. कलिंदर मुंडा ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व उसे एक व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी.
जानकारी के अनुसार कलिंदर मुंडा और उसकी पत्नी मंजू देवी को भूमि अधिग्रहण के बाद मोटी रकम मिली थी. उन लोगों की जमीन भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित हुई थी. इसके बाद वह अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर पक्का मकान बनाकर रह रहे थे.