Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता के बाद झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दो सितंबर की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सीएम के साथ हुई वार्ता में कई मामलों में सहमति बनाने का प्रयास किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थीं. इसमें पेट्रोल डीजल में वैट कम करने, वैट रिटर्न भरने की अनिवार्यता खत्म करने व सरकारी बकाया के भुगतान पर चर्चा हुई. एसोसिएशन ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गयीं, तो 28 सितंबर को पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक रांची में होगी और उसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य, सुदीप तिग्गा, विनीत लाल, प्रमोद कुमार, निपुण मृणाल, राहुल जायसवाल आदि थे.
Ranchi: अब बंद नहीं होंगे पेट्रोल पंप, CM हेमंत सोरेन से वार्ता के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल स्थगित की
Related tags :