

Ranchi. रांची के पास एक रेलवे यार्ड में दो ट्रेन इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए. इसमें से एक इंजन पलट गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुरी में सुईसा रेलवे स्टेशन के पास हुई. उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने के बाद एक इंजन पलट गया.

रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने बताया कि इंजन से कोई डिब्बा नहीं लगा हुआ था. इसके कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. सिल्ली के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
