FeaturedNational NewsSlider

RBI Gold Reserve: आरबीआई ने अक्टूबर में सर्वाधिक 27 टन सोना खरीदा, भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन, इसमें 510 टन भारत में मौजूद

मुंबई. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आगे रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने अक्टूबर महीने में अपने स्वर्ण भंडार में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई.

डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई की यह स्वर्ण खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस खरीद के साथ भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है. डब्ल्यूजीसी ने कहा कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने स्वर्ण खरीद में दबदबा कायम रखा है. तुर्की और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान अपने स्वर्ण भंडार में क्रमशः 72 टन और 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है. इसमें कहा गया है कि इन तीन देशों के केंद्रीय बैंकों ने इस वर्ष की कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 प्रतिशत सोना अकेले खरीदा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now