रांची. राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कैशियर से 13 लाख रुपये लूट लिए. लूट की घटना का विरोध करने पर एक होटल मैनेजर को गोली मार दी. होटल मैनेजर का नाम सुमित कुमार बताया गया है. वह होटल लोटस के मैनेजर बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, आशीर्वाद आटा के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता आईसीआईसीआई बैंक में 13 लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे. इसी दौरान तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मारपीट कर और हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिये. सभी बदमास मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. बैग में 13 लाख रुपये थे. इसी बीच होटल लोटस के मैनेजर सुमित वहां पहुंच गये और हथियारबंद बदमाशों से भिड़ गये. इसी दौरान बदमाशों ने होटल के मैनेजर सुमित को गोली मार दी. उन्हें रिम्स भेजा गया है.
ओपी के सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपित जल्द पकड़े जायेंगे. नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.