जमशेदपुर. राउंड टेबल इंडिया, एक प्रमुख गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन, 1962 से सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा पुरुषों के सदस्यता वाले इस संगठन का उद्देश्य सेवा, मित्रता और सद्भावना को पूरे देश में बढ़ावा देना है. राउंड टेबल इंडिया की प्रमुख पहल “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” परियोजना ने वंचित बच्चों के लिए शैक्षिक अवसरों में उल्लेखनीय सुधार किया है. 1997 में शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 3,041 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 7,600 से अधिक कक्षाओं का निर्माण किया गया है, जिससे 80 लाख से अधिक बच्चों को लाभ हुआ है. यह उपलब्धि ₹314 करोड़ के निवेश का परिणाम है.
जनवरी 2025 में राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चैतन्य देव सिंह ने अपने राष्ट्रव्यापी दौरे के तहत झारखंड और ओडिशा का दौरा किया. 20 जनवरी को वे जमशेदपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत जमशेदपुर ग्रीन सिटी राउंड टेबल 224 और जमशेदपुर योद्धायें राउंड टेबल 338 के सदस्यों ने राजस्थान सेवा सदन में किया. उनकी इस यात्रा के दौरान शिक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता और स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित कई महत्वपूर्ण पहलें की गईं.
इस दौरान मद्रासी सम्मेलन मिडिल स्कूल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत वंचित छात्रों के लिए तीन-कक्षा ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. यह पहल शिक्षा में सुधार के लिए राउंड टेबल इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसके साथ ही, स्थानीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के सहयोग से, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मियावाकी वनीकरण विधि का उपयोग करके 10,000 पौधों को लगाने के लिए एक और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह तकनीक घने और देशी वनों को बढ़ावा देती है, जिससे जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन में सुधार होता है.
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवा पर भी विशेष ध्यान दिया गया. राउंड टेबल इंडिया ने टाटा मेन हॉस्पिटल में एक 10 वर्षीय बच्चे की महत्वपूर्ण सर्जरी और जीवनरक्षक उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की. इसके अलावा, राजस्थान सेवा सदन में विशेष रूप से एक डायलिसिस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 24 घंटे की अवधि के लिए सभी मरीजों के डायलिसिस खर्च को कवर किया गया. यह पहल राजस्थान सेवा सदन के बोर्ड सदस्यों, जैसे मंतू अग्रवाल (उपाध्यक्ष), दीपक रामुका (संयुक्त सचिव), संजय कसरा (कार्यकारी सदस्य), रोहित कबरा (कार्यकारी सदस्य) और प्रीतपाल सिंह (सीईओ) के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाई. उनके सामूहिक प्रयासों ने कई परिवारों को राहत प्रदान की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया.
इस अवसर पर स्थानीय MSMEs के सदस्यों को उनके उदार सहयोग के लिए सम्मानित किया गया. इन स्थानीय उद्यमों के योगदान ने इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दिन का समापन जमशेदपुर चैप्टरों की एक संयुक्त बैठक के साथ हुआ, जिसमें सामुदायिक सेवा के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की साझा प्रतिबद्धता को व्यक्त किया गया.
शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सेवा में अपने कार्यों के माध्यम से राउंड टेबल इंडिया ने सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है. जमशेदपुर में संगठन की पहल इसकी सेवा और सामुदायिक बदलाव के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.