

Manoharpur. सेल खदान चिड़िया ओपी अंतर्गत अंकुआ क्षेत्र में एक डंपर ने सोमवार शाम करीब साढे़ छह बजे बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार कुम्बिया गांव निवासी गोनो सुरीन (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी मृतक गोनो सुरीन की पत्नी का हाथ व बहन का पैर टूट गया है.

गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए मनोहरपुर भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया की गोनो सुरीन अपनी पत्नी व बहन के साथ मोटरसाइकिल से कल मनोहरपुर गया था. मनोहरपुर से वापस अपने गांव कुम्बिया लौट रहा था तभी एक डंपर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
