Crime NewsNational NewsSlider

Sanchar Sathi App: अब ‘संचार साथी’ चोरी हुए मोबाइल को फौरन कर देगा Block, धोखाधड़ी भी रोकेगा; ऐसे डाउनलोड करें ऐप

New Delhi. दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को ‘संचार साथी’ मोबाइल एप लॉन्च किया. इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन ‘कॉल लॉग’ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जायेगा. साथ ही एप से चोरी हुए मोबाइल सेट को फौरन ब्लॉक करने में भी मदद मिलेगी. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि ‘संचार साथी’ पहल एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करती है, जहां प्रत्येक ग्राहक की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित रहती है.

दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया ‘संचार साथी’ मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है. नया एप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा. संचार साथी को एप के रूप में हर एक उपभोक्ता के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस पोर्टल की सफलता विश्वव्यापी रही है. जहां नौ करोड़ लोगों ने पोर्टल पर आये. करीब पौने तीन करोड़ फोन को डिस्कनेक्ट किया गया है. ये वे फोन थे, जो गलत तरीके से रजिस्टर्ड हुए थे या फ्रॉड में भागीदार रहे थे. 11 लाख म्यूल के अकाउंट हमने फ्रीज किये हैं और 12.50 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट भी डिस्कनेक्ट किये गये हैं.

‘संचार साथी’ एप को ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

संचार साथी एप को संचार साथी वेबसाइट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर से इस एप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. एप डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसमें लॉग-इन करें और इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now