
Jamshedpur. मानगो थानांतर्गत गुरुद्वारा रोड पर हुए संतोष सिंह हत्याकांड के दो अभियुक्तों को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में रौनक सिंह और निखिल सिंह शामिल है. मानगो पुलिस को सूचना मिली थी कि रौनक सिंह दिल्ली में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद मानगो पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई. उसके बाद लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका साथी निखिल सिंह को जमशेदपुर से ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रौनक सिंह को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लायी. दोनों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है.
हत्या की इस घटना का मास्टरमाइंड पूर्व भाजपा नेता डब्बू दीक्षित का बेटा रोहित दीक्षित है। रोहित दीक्षित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके अलावा इस मामले में आरोपी प्रेम दीक्षित, डोली दीक्षित, गीता दीक्षित, रोहित दीक्षित के साथ ही विमल गोप उर्फ टकला, शुभम कुमार और घनश्याम सिंह अभी भी फरार हैं.पुलिस इन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
19 जनवरी को हुई थी संतोष सिंह की हत्या
गौरतलब है कि मानगो गुरुद्वारा रोड में 19 जनवरी को पूर्व कांग्रेसी नेता जितेंद्र सिंह के भाई संतोष सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली थी.
