Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Saraikela: सरायकेला बना देश का सबसे बड़ा ड्रग्स डिस्पोजल सेंटर, 30 करोड़ का ड्रग्स नष्ट किया गया, छह माह में झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद 30 करोड़ के थे ड्रग्स

Saraikela. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में ड्रग्स को नष्ट करने का अभियान शनिवार (11 जनवरी) से शुरू हुआ, जो 25 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स विनष्टीकरण प्रक्रिया संपन्न हुई. बीते छह माह में झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद करीब 15,450 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किया गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है. यह प्रक्रिया मेसर्स आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीनी) में पर्यावरण के अनुकूल पूरी की गयी.

इस कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), रांची जोन के पदाधिकारी व नयी दिल्ली विज्ञान भवन से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. गृह मंत्री ने अभियान की सराहना की. इसे देश के लिए एक बड़ा कदम बताया. इसके तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने और जन स्वास्थ्य को संरक्षित किया जा रहा है. सरायकेला में नष्ट किये गये ड्रग्स में 15,086 किलोग्राम पोस्ता भूसा, 2506 बोतल कोडिन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) और 114 किलोग्राम अफीम शामिल रहा.

यह एनडीपीएस अधिनियम के तहत किया गया. एनसीबी के अनुसार, अवैध दवाओं की आपूर्ति को बाधित करने, अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और जब्त सामग्री के सुरक्षित निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है. पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ड्रग्स की खेती के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. खेती करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश है. देश में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशा से लोग दूर रहें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now